मोदी जी अब वक्त आ गया है अपना ५६ इंच का सीना दिखा दो। हमारे बीर जवान रोज सहिद हो रहे है , अभी पठान कोट एयर बेश पे हमला हमारे बहादुर जवान जिनका सिर्फ एक महीने पहले सादी हुआ ठीक से अपने जीवन साथी का चेहरा भी नही देखा और देश के लिये सहीद हो गया किसी का २ साल की प्यारी बच्ची जो अभी पापा पप्पा बोलना सिख ही रही थी और उसके पप्पा को ये कायर आतंकबादी गोलियों से छलनी कर दिया धोखे से। उस बच्ची को आप उसका पप्पा किसी पत्नी को जिसका पति सहिद हो गया आप नहीं लौटा सकते। पैसे मुआवजा से उसके गहरे जख्मो को कभी भरा नही जा सकता। अब समय आ गया है की इन आतंकियों पर करवाई करेऔर उसके ठिकानो और कैंपो को नस्ट कर दे। ईश करवाई में पाकिस्तान भी बिरोध नहीं करेगा क्योकि पाकिस्तान पठानकोट आतंकी हमले का निंदा कर चूका है ,अगर पाकिस्ता बिरोध करता है तो अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में बेनकाब हो जाये गा। एकशन का रिएक्शन तो होगा ही तब p o k बलूचिस्तान में भी करवाई करना आसान हो जाये गा। अमेरिका रुश जापान ब्रिटेन चीन भी इस मुद्दे पे चुप ही रहेंगे। और देश के अंदर आपके घोर बिरोधी भी आपके 56 इन्च के सीने को सच मान कर आपके नतमस्तक हो जायेगे। और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आपका सीना 56 इन्च से 76 इन्च का हो जायेगा। और अगर मनमोहन सिंह के तरह देहाती ओरत के तरह रूठ जायेंगे ,पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे क्रिकेट नहीं खेलेंगे और इसी तरह हमारे जवान सहिद होते रहेंगे हमारी बहन बिधबा होती रहेगी बच्चे अनाथ होते रहेंगे तो यकीन मानिये 2019 में जनता जो अपना हीरो मानती है बहुत उम्मीद है आपसे नाउम्मीद कर देगी आपको। पंकज मिश्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें