रविवार, 4 नवंबर 2012

मित्रो नमस्कार फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने मिडिया में कहा की भारतीय जनता सेक्स का भूखा है महेश भट्ट की जितनी भी फिल्मे है उसमे सेक्स के सिबा कुछ नहीं होता है भारत म गन्दगी फ़ैलाने में ये सबसे आगे है ,इसने पोर्न स्टार सनीलियोन को भी भारत में गंदगी फ़ैलाने के लिए बिदेश से भारत बुला लिया / बाप तो बाप इसकी बेटी जो फिल्मो में नहीं चली अब सुनने में आ रहा है की पूजा भट्ट समलैंगिको ( गे ) पर फिल्मे बनाये गी / 90% भारतीय जनता समलैंगिक क्या होता है नहीं जानते ,पूजा भट्ट फिल्मो के द्वारा लोगो को  बतायेगी ,आवर हमारे समाज को दूषीत करेगी  सरकर इसे सेंसर बोर्ड में पास कर देगी फिर हमारे समाज में इसका क्या असर होगा इसका आप खुद अंदाजा लगा ले ,कांग्रेस सरकार पहले ही समलैंगिको को अधिकार देने की बात कह चुकी है , महेश भट्ट के फिल्मो का हमें बहिष्कार करना चाहिए / आज प्रकाश झा जैसे निर्माता से महेश भुत्त जसे गंदगी परोसने वाले लोगो को सिखाना चाहिए जो सामाजिक बिषयो पे फिल्म बनाते है ,और समाज निर्माण में  अपना सहयोग करते है , असल में कुत्ते को जहा गन्दगी दिखे गा वही मुह मारेगा / यदि समाज को स्वच्छ रखना है तो महेश भट्ट  पूजा भट्ट  के फिल्मो का बहिष्कार करे ,आपका क्या मत है /

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें